राज्यों और शहरों के उपनाम से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते हैं। किसी राज्य या शहर को उसकी किसी अच्छाई/खासियत के कारण उस राज्य या शहर को किसी विशेष नाम से जाना जाने लगता है, उसे उसका उपनाम कहते हैं। ऐसे ही कुछ भारत के राज्यों और शहरों के उपनाम को एक सूची के माध्यम से यहाँ PDF File Me दिया जा रहा है।
1 Comments
Hindi notes bhi available kra dijiye please
ReplyDelete