मित्रो एप टिकटॉक की तरह ही है यह टिकटॉक की तरह ही शार्ट वीडियो प्लेटफार्म है। मित्रों एप को आई आई टी रुड़की के एक छात्र शिवांक अग्रवाल ने तैयार किया है। भारत में TikTok का नाम पिछले कुछ समय से कई विवादों से जुड़ा रहा है इसलिए टिकटॉक को टक्कर देने के लिए स्वदेशी Mitron App को लॉन्च किया गया है। इस एप में अभी कई सारे बग्स भी आ रहे हैं लेकिन स्वदेशी होने के कारण भारत में यूजर्स इसे खूब सपोर्ट कर रहे हैं। यह ऐप अभी एक माह ही पुराना है और और इसे अब तक लगभग 50 लाख लोग डाउनलोड कर चुके है। आप Google Play Store से Mitron App को डाउनलोड कर सकते हैं, यह अभी Apple IOS स्टोर पर उपलब्ध नहीं है।
![]() |
Mitron App Download Link |
मित्रों ऐप एक फ्री शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म है। Mitron App के डिस्क्रिप्शन में लिखा है "Mitron App में हमारा मिशन एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाना है, जहां लोग आकर दुनियाभर के लोगों के द्वारा पोस्ट किए गए छोटे-छोटे वीडियो के साथ मनोरंजन कर सकें और साथ ही साथ लोगों को अपने वीडियो साझा करने और बनाने के लिए एक सामाजिक प्रोत्साहन भी बना सकें।"
Read Also: Data Recovery Apps
Read Also: Data Recovery Apps
How to use Mitron App
Mitron App इस्तेमाल में काफी आसान है, बिल्कुल टिकटॉक की तरह। मित्रो एप को अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर से जाकर मित्रो एप टाइप करके डाउनलोड कर सकते है। टिकटॉक की तरह ही आप इस ऐप को डाउनलोड करके बिना अकाउंट बनाएं भी वीडियो देख सकते हैं। लेकिन वीडियो अपलोड करने के लिए आपको इसमें अकाउंट बनाने की जरूरत पड़ेगी तभी आप इसमें वीडियो अपलोड कर पाएंगे।
0 Comments